स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इन दिनों फ्लाइट में हंगामे की खबर लगातार सामने आ रही है। कहीं विमान कंपनी की गड़बड़ी सामने आई तो कहीं यात्री द्वारा फ्लाइट में हंगामा और मारपीट की घटनाएं सुर्खियों में बनी रहीं। इसी बिच अबु धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में उस समय हंगामा मच गया, जब इटली की रहने वाली एक महिला ने फ्लाइट में कपड़े उतार दिए और इधर-उधर घूमने लगी। रोकने पर महिला ने क्रू मेंबर्स से बदसलूकी की और हाथापाई पर भी उतारू हो गई। मुंबई में फ्लाइट लैंड होते ही क्रू मेंबर की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसके बाद महिला को जमानत दे दी गई है। ​