15 किलो गांजे के साथ एक महिला गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
15 किलो गांजे के साथ एक महिला गिरफ्तार

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राउरकेला स्टेशन से राउरकेला आरपीएफ ओसी एसएल मीना की टीम ने लगभग 15 किलो गांजे के साथ एक महिला को पकड़ा। सूत्रों के मुताबिक RPF के नारकोटिक डॉग मैक्स की सहायता से उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई है। महिला की पहचान कोरापुट के बड़ देउल निवासी बोबी पांगी के तौर पर की गई है। वह 15 किलो गांजे के साथ कोरापुट ट्रेन से राउरकेला पहुंची थी और यहां से उसे बिहार के लिए ट्रेन पकड़नी थी। इसी दौरान राउरकेला आरपीएफ की टीम नारकोटिक डॉग मैक्स को लेकर तलाशी कर रही थी और जांच के दौरान स्टेशन में बैठी बोबी के बैग में गांजा होने की बात सामने आई। जिसके बाद उसके बैग की तलाशी करने पर 15 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपित बोबी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे विचार के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।