अमेरिकी नौसेना ने रचा इतिहास

author-image
New Update
अमेरिकी नौसेना ने रचा इतिहास

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी नौ सेना की कैप्टन एमी बॉर्नश्मिट ने परमाणु विमान वाहक पोत की पहली महिला कमांडर बनकर इतिहास रच दिया। बॉर्नश्मिट ने गुरुवार को सैन डिएगो में अमेरिकी नौसेना के सबसे बड़े युद्धपोतों में से एक 'अब्राहम लिंकन' का कार्यभार संभाला। विस्कॉन्सिन राज्य की एमी बॉर्नश्मिट ने 2016 और 2019 के बीच लिंकन के कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर चुकी है।