गणतंत्र दिवस पर देश को दहलाने की साजिश नाकाम

author-image
Harmeet
New Update
गणतंत्र दिवस पर देश को दहलाने की साजिश नाकाम

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में पाकिस्तान के हरकल उल अंसार संगठन ने आतंकी हमला करने का प्लान बनाया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नौशाद अली और उसका सहयोगी जगजीत सिंह उर्फ ​​जग्गा दोनों हरकत-उल अंसार संगठन के नजीर भट, नासिर खान और नजीर खान और हिज्बुल मुजाहिदीन के नदीम के संपर्क में थे और इन दोनों को भारत और कनाडा में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के लिए लगाया गया था। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पहले भी गैंगस्टर-आतंकवादी मॉड्यूल पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद एनआईए ने भी गैंगस्टरों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामले दर्ज किए थे। जिन गैंगस्टर्स के खिलाफ यूएपीए लगाया गया है, उनमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया, सुखप्रीत और दिलप्रीत व अन्य शामिल हैं।