टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर लगातार हादसे हो रहे हैं। लेकिन इसे रोकने के लिए कोई पहल होती नजर नहीं आ रही। इसी क्रम में आज एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग दोपहर रानीगंज के बांसड़ा मोड़ के निकट एक हादसा पेशा है जिसमें एक बेजुबान जानवर और एक मासूम बच्चा घायल हो गए। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि दुर्गापुर के मुचिपारा से एक कार तकरीबन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रानीगंज की तरफ आ रहे थे। जब बांसड़ा मोड़ पर अचानक एक गाय कार के सामने आ गई कार की गति ज्यादा होने के कारण वाहन चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सके और गाय को टक्कर मार दी। कार के अंदर परिवार के 3 सदस्य थे जिसमें से बच्चे को आंख में काफी चोट आई। इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना में बच्चे के माता-पिता सुरक्षित हैं। उधर इस घटना में गाय को भी काफी चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी पशु के आ जाने से इस तरह के हादसे हुए हैं। प्रशासन की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशुओं के आने को रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी पशुओं का राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना बंद नहीं हुआ है और हादसे होते ही रहते हैं। जिससे कभी-कभी लोगों की जान तक चली जाती है और बेजुबान जानवरों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। दरअसल यह प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि ऐसे हादसों पर नकेल नहीं कसी जा रही प्रशासन की तरफ से बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं। लेकिन वास्तविकता के धरातल पर कोई फायदा नहीं होता और इस तरह के हादसे होते ही रहते हैं। लगता है जब तक कोई बहुत बड़ा हादसा नहीं होगा और कई लोगों की जाने नहीं जाएंगी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटेगी। ​