स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: घरेलू कंपनी फायर बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच फायर बोल्ट सुपरनोवा लॉन्च कर दी है। फायर बोल्ट सुपरनोवा की डिजाइन काफी हद तक एपल वॉच अल्ट्रा जैसी है। Fire Boltt Supernova में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसमें हेल्थ फीचर्स के तौर पर ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 मॉनिटरिंग के अलावा 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग की सुविधा है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग भी है। Fire Boltt Supernova की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और इसे येल्लो, ऑरेंज, ब्लू, ब्लैक, लाइट गोल्ड और गोल्ड कलर में फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।​