विश्व हिंदी दिवस के भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

author-image
New Update
विश्व हिंदी दिवस के भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कल ईसीएल के कुनस्तोदिया क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुनस्तोदिया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे और कुनस्तोदिया क्षेत्रीय परिवार की ओर से महाप्रबंधक ने प्रख्यात हिन्दी कथाकार, भाषाविद एवं पूर्व सहायक निदेशक, बीएसएनएल श्री संजय मिश्रा 'सृंजय' को सम्मानित किया। साथ ही महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों विशेषकर श्री सृंजय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि विश्व हिन्दी दिवस जैसे शुभ अवसर पर हमें सृंजय जैसे व्यक्तित्व का सान्निध्य मिला है। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व पर बोलते हुए कहा कि आज की हिंदी विश्वभाषा बनने के हर मानक को आत्मसात करती है और वैश्विक समन्वय की भावना के प्रति वफादार है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत भी है। उन्होंने पूरे ईसीएल परिवार को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि विश्व पटल पर हिंदी को सबसे शक्तिशाली भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा, जो हमारा नैतिक कर्तव्य भी है।