स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गोजी बेरी (Goji Berry) कई बीमारियों में काफी फायदेमंद होता है। गोजी बेरी ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है। गोजी बेरी हमारे लीवर के लिए भी लाभकारी होता है। जानकारी के मुताबिक, चीन में अगर किसी को लिवर की बीमारी हो जाती है तो गोजी बेरी का इस्तेमाल किया जाता है और अब इसका यूज भारत में भी होने लगा है। इसलिए अगर आपको लीवर में परेशानी होती है तो आपको गोजी बेरी का सेवन जरूर करना चाहिए।