ऑनर ने 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन फोन लॉन्च

author-image
New Update
ऑनर ने 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन फोन लॉन्च

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऑनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन लॉन्च हो गया है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस रेगूलर प्रो मॉडल के समान है। कंपनी ने फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें120Hz की रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल रेजोलूशन वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने Honor 80 Pro Straight Screen Edition को लगभग 43,300 रुपये में लॉन्च किया है। इसे ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो कलर्स में खरीदा जा सकता है। ​