एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शनिवार रात चांचल थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित चांचल थाने के बाकीपुर गांव का निवासी है और उसका नाम साहेब अली है। खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपित बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना है, जिस वजह से रविवार को आरोपित को चांचल महकमा अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात मालतीपुर बाइपास पर नाका चेकिंग चल रही थी। उसी समय समसी से एक बाइक चालक चांचल की ओर जा रही थी। जब बाइक चालक युवक से बाइक की कागजात की मांग की गई तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में पकड़े गए युवक चांचल इलाके में चोरी हो रही बाइक चोर गिरोह का सरगना निकला।