टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामूडिया: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पास बीते लंबे समय से शिल्पांचल में फर्जी लॉटरी की बिक्री की खबरें आ रही थी। जब जामूडिया थाने की पुलिस ने इन शिकायतों पर जांच की तो आसनसोल के रहने वाले अरविंद पांडे और रवि गिरी नामक दो व्यक्तियों के नाम सामने आए जो बीते लंबे समय से झारखंड से फर्जी लॉटरी टिकटें खरीद कर ला रहे थे और जमुरिया ही नहीं आसनसोल रानीगंज पांडवेश्वर आधी रातों में लॉटरी टिकट विक्रेताओं को बेच रहे थे। पुख्ता जानकारी के आधार पर जमुरिया थाने की पुलिस ने अजीत गुप्ता और कमलेश कुमार गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अन्य लोगों के नाम सामने आए बीती रात जमुरिया थाने की पुलिस ने हिरासत में लिए गए इन दोनों की निशानदेही पर जमुरिया थाना इलाके के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की उस में बड़ी संख्या में फर्जी लॉटरी टिकट बरामद हुई और इस मामले में संलिप्तता के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया इनमें आसनसोल के रहने वाले भी कुछ लोग हैं इनमें से 10 लोगों को आज आसनसोल अदालत में पेश किया गया जमुरिया थाने की पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि इस मामले में और भी कोई सम्मिलित है या नहीं पुलिस के सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए 10 व्यक्तियों में से अरविंद पांडे रवि गिरी अजीत गुप्ता कमलेश कुमार गुप्ता के लिए पुलिस ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की है।