टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया हिंदी हाई स्कूल में सोमवार को बुक डे मनाया गया। इसके साथ ही स्कूल में उपस्थित कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों को नए साल की शुभकामना देते हुए सेलिब्रेशन कार्ड भी दिए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए इस स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहन राम रजक ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को कई सुविधाएं प्रदान की जाती है। जैसे निशुल्क यूनिफॉर्म किताबें आदि उपलब्ध कराना। ​इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर बच्चों को नए साल की बधाई दी गई। इसके साथ ही बुक डे मनाया गया। सह प्रधानाध्यापक ने कहा इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। बल्कि आगे चलकर वह एक बेहतर नागरिक भी बनते हैं।