सुरक्षा बलों ने 50 पाक आतंकियों समेत 180 दहशतगर्द किए ढेर

author-image
Harmeet
New Update
सुरक्षा बलों ने 50 पाक आतंकियों समेत 180 दहशतगर्द किए ढेर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू-कश्मीर में इस साल 365 दिन में 115 एनकाउंटर हुए हैं। इनमें 180 आतंकी मारे गए। आतंकी घटनाओं में 32 आम नागरिक भी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने इस साल आतंकियों की मदद करने के आरोप में 130 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। आधे से ज्यादा एनकाउंटर, पहले छह माह में हुए थे। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में 50 पाकिस्तानी आतंकी थे, जबकि स्थानीय आतंकियों की संख्या 130 रही है। खास बात है कि मारे गए गैर-स्थानीय आतंकियों में कई टॉप कमांडर भी रहे हैं। सुरक्षा बलों की गोली का निशाना बने आतंकियों में से अधिकांश 'लश्कर-ए-तैयबा' आतंकी संगठन से जुड़े थे।