एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : झारखंड के क्षेत्रीय फिल्मों और अलबम में काम करने वाली रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात रांची-कोलकाता मार्ग पर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बगनान में महिषरेखा पुल के पास सुबह लगभग छह बजे हुई है। रिया अपने पति प्रकाश कुमार और तीन साल की पुत्री के साथ कार से कोलकाता जा रही थी। रिया के पति प्रकाश कुमार का कहना है कि उसकी हत्या सड़क लुटेरों ने की है।