भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के लिए कीमत हुई तय

author-image
New Update
भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के लिए कीमत हुई तय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन INCOVACC की कीमत तय हुई। इस नेजल कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत 800 रुपये होगी। इस पर पांच फीसदी जीएसटी लगेगी। प्राइवेट अस्पताल एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगा सकते हैं। प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन की एक खुराक की कीमत फिलहाल लगभग 1,000 रुपये पड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ, सरकारी अस्पतालों में इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपये होगी।