टोटो यूनियन की तरफ से अचानक हुआ परिचालन बंद

author-image
New Update
टोटो यूनियन की तरफ से अचानक हुआ परिचालन बंद

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: सोमवार शाम को सैकड़ों टोटो चालकों के द्वारा अचानक कई रुटो पर टोटो बंद कर दिया गया, पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को जामुड़िया विधानसभा के खास केंदा मोड़ के निकट टोटो यूनियन की तरफ से अचानक टोटल का परिचालन बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई।​इस बारे में खास केंदा न्यू बस्ती के एक टोटो चालक शिव शंकर दास ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से बीते 1 महीने से उनको काफी परेशान किया जा रहा है। उनको राष्ट्रीय राजमार्ग 60 सड़क पर उतरने नहीं दिया जाता। जिससे उनके व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह लोग जामुड़िया, उखड़ा पांडवेश्वर और तपसी मार्गों पर टोटो चलाते हैं और इसी तरह से अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उनको राज्य सड़क पर उतरने से रोका जा रहा है। जिससे उनके सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह से भी तीन-चार दिन पहले बात की थी लेकिन उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन के कुछ नहीं दिया।
उनका साफ कहना था कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में वह बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका कहना था की या तो प्रशासन उनको रोजगार दे या फिर टोटो चलाने की अनुमति दें।
इस संदर्भ में पांडेश्वर ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी शिवनंदन दुबे ने कहा कि कोर्ट के आदेश अनुसार एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा यह आदेश आया है कि किसी भी टोटो को राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर चलने की अनुमति नहीं है, सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेफिक गार्ड के द्वारा किया जा रहा है। परेशान करने के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज किया।