देशी कंपनी लाई एपल जैसी स्मार्टवॉच

author-image
New Update
देशी कंपनी लाई एपल जैसी स्मार्टवॉच

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय कंपनी फायर बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Gladiator को लॉन्च कर दिया है। फायर बोल्ट ग्लेडिएटर देखने में Apple Watch Ultra जैसी लगती है। वॉच के साथ 1.96 इंच डिस्प्ले दी गई है, जो कि काफी ब्राइट है। वहीं वॉच के साथ 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ 5 GPS-सपोर्टेड मोड भी मिलते है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वॉच की कीमत 2,499 रुपये है। वॉच को 30 दिसंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। ​