स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी पर जब से फिल्म अनाउंस तब से चर्चा में बनी हुई है। 'मैं अटल हूं' नाम की इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के लीड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस तरह तरह से अटल बिहारी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म 'मैं अटल हूं' के मोशन पोस्टर अटल बिहारी बाजपेयी के गेटअप में नजर आ रहे पंकज त्रिपाठी के लुक लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।