स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: साल 2022 की बेस्ट 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। जी हाँ, हालाँकि बड़ी हैरानी की बात यह है कि इस पूरी लिस्ट में सिर्फ The Kashmir Files ही इकलौती ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जो टॉप 10 के भीतर जगह बना पाई है। आपको बता दें कि बाकी पूरी लिस्ट पर सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों का ही कब्जा है। इसी के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 है जिसने साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी धमाल मचा दिया था। वहीं चौथे नंबर पर कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' है और पांचवे नंबर पर 'कांतारा'। इसी के साथ इस लिस्ट में टॉप 6 से लेकर टॉप 10 के बीच रॉकेट्री, सीता रमम, चार्ली 777 और PS1 जैसी फिल्मों के नाम हैं।