वनप्लस ने नए फ्लैगशिप फोन के लॉन्च की तारीख का किया एलान

author-image
New Update
वनप्लस ने नए फ्लैगशिप फोन के लॉन्च की तारीख का किया एलान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। वनप्लस 11 फोन को वनप्लस 10 के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जा रहा है। इस फोन को अगले साल 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इस फोन का टीजर जारी किया था। इस फोन के साथ कंपनी OnePlus Buds Pro 2 ईयरबड्स भी लॉन्च करने वाली है। OnePlus 11 के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वनप्लस 11 में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। ​