टोनी आलम, एएनएम न्यूज: दुर्गापुर थाने की पुलिस ने एक लापता युवक का शव जंगल से बरामद किया। घटना से दुर्गापुर के सीजन क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। दुर्गापुर थाने के तलतला बस्ती क्षेत्र का 25 वर्षीय राहुल पासवान नाम का युवक इसी माह की आठ तारीख से लापता था। दुर्गापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। गुरुवार की सुबह सिजन क्षेत्र के लोगों ने युवक को सड़क किनारे जंगल में पड़ा देखा और मृत युवक के परिजनों व दुर्गापुर थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
घटना की जानकारी देते हुए तालतला बस्ती के निवासी विनोद पासवान ने कहा कि राहुल पासवान नाम का युवक कचरा बीनने का काम करता था पिछले 8 दिनों से गायब था कल भी उसे ढूंढने वह लोग यहां आए थे लेकिन तब उनको शव नहीं मिला था आज जब वह यहां पर आए तो देखा कि वह शव यहां पड़ा हुआ है।