टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया में हाथ-मुंह बंधा, क्षत-विक्षत व सड़ी-गली लाश बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जामुड़िया के शकरी कुमारडी गांव के पास परित्यक्त अवैध कोयला खदान के अंदर एक सड़ी गली लाश बरामद हुई ।पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम जामुड़िया लोचू धावरा निवासी राजकुमार किस्कू है। सुत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि यह व्यक्ति पिछले गुरूवार से लापता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी पारोमिता किस्कू एवं दो छोटे बच्चे हैं। मृतक राजकुमार किस्कू की पत्नी पारोमिता किस्कू ने कहा, मेरे पति के भईया किशन किस्कू ने ही पिछले गुरुवार की शाम मेरे पति की हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि वह उनके साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश करते थे। लेकिन जब वह इस अवैध संबंध के लिए राजी नहीं हुई, उसने उनके पति को उनके सामने ही डंडे से पीट-पीट कर मार डाला और उनको धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को बताया तो वह उन्हें इसी तरह से पीटेगा। उन्होंने कहा कि किशन किस्कू ने उन्हें जामुड़िया दामोदरपुर में अपने घर में बंद कर लिया और आज उनके पिता आए और उन्हें ले गए। तब उन्होंने अपने पिता को पूरी घटना बताई, फिर आज सुबह वह थाने आयी और किशन किस्कू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों से खबर मिलने के बाद किशन किस्कू को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने घटना को स्वीकार कर लिया और यह भी बताया कि उसने शव को कहां फेंका था। बाद में जामुड़िया थाने की पुलिस ने परित्यक्त अवैध कोयला खदान से शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। ​