एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल में बुधवार शाम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक भगदड़ की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए हैं। मौजूद लोगो की माने तो शुभेंदु अधिकारी के अपना भाषण खत्म कर कार्यक्रम स्थल से चले जाने के बाद घटना घटी। इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल के पूर्व मेयर और बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था जिसमे शुभेंदु अधिकारी मुख्य अतिथि थे, घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसनसोल पुलिस के सूत्रों ने भी बताया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।