टीवी की 'पार्वती' ने की सगाई

author-image
New Update
टीवी की 'पार्वती' ने की सगाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छोटे पर्दे की पार्वती यानी सोनारिका भदौरिया इन दिनों बेहद खुश है। 'देवों के देव...महादेव' से घर- घर में छाई सोनारिका अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रही हैं। टीवी की चर्चित एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ रोका कर लिया है। उन्होंने रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी सांझा की है। शो 'देवो के देव महादेव' में पार्वती की भूमिका निभाकर चर्चा में आई सोनारिका भदौरिया ने आज भी लोगों के दिलों में करती है। रोका सेरेमनी के लिए सोनारिका ने सिल्वर कलर की ड्रेस चुनी, जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। लाइट शेड के लहंगे पर सीक्वन का काम किया गया था। दरअसल सोनारिका और विकास सात साल लंबे रिश्ते में थे।