इस साल गूगल पर सर्वाधिक सर्च हुईं ये बीमारियां और उनके घरेलू नुस्खे

author-image
New Update
इस साल गूगल पर सर्वाधिक सर्च हुईं ये बीमारियां और उनके घरेलू नुस्खे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस साल गले की खराश के लिए घरेलू उपचार, इम्यूनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा, बुखार से बचाव का घरेलू नुस्खा, ऑक्सीजन बढ़ाने का नुस्खा और खांसने या छींक से बचने का घरेलू उपाय जैसी बीमारियों के लिए घरेलू उपचार सर्च किए गए। दूध और हल्दी, तुलसी का काढ़ा, तुलसी का पानी, काली मिर्च का काढ़ा और गर्म पानी कोविड में इम्यूनिटी बूस्ट करने के ये घरेलू नुस्खे टॉप सर्च पर रहे।