कौन होगा हिमाचल का मुख्यमंत्री, आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट

author-image
New Update
कौन होगा हिमाचल का मुख्यमंत्री, आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम तय करने में जुटी है। शिमला में विधायक दल की बैठक के बाद आज पार्टी के पर्यवेक्षक पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद कहा था कि विधायकों ने एक लाइन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है। इसकी रिपोर्ट शनिवार को आलाकमान को सौंपी जाएगी। दिन भर चले हंगामे के बाद शुक्रवार रात 10:00 बजे विधायक दल की बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी मौजूद 40 विधायक सहमत हुए। बैठक में किसी भी नाम पर सहमति बनती नहीं दिखी तो यह फैसला लिया गया।​