स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार किसी फिल्म में लेडी कॉप के तौर पर नजर आएंगी। इस फिल्म को जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी बनाएंगे और फिल्म का नाम होगा 'सिंघम अगेन'। रोहित शेट्टी इससे पहले पहले दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम कर चुके हैं जो कि एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। बता दें कि 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे और लेडी कॉप के तौर पर दीपिका पादुकोण को कॉप यूनिवर्स में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। ये पहली बार होगा जब रोहित अपनी फिल्म में एक पुलिसवाली को दिखाएंगे। जैसे ही ये खबर दीपिका पादुकोण और सिंघम फिल्म के सामने आई दीपिका पादुकोण और सिंघम फिल्म के फैंस खुशी से झूम उठे। दीपिका पादुकोण के साथ 'सिंघम अगेन' में काम करने का ऐलान खुद रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म 'सर्कस' के गाने 'करंट लगा रे' के लॉन्च के मौके पर आज मुम्बई में किया। ​