517 दिन बाद अब रात में भी होगा ताज का दीदार

author-image
New Update
517 दिन बाद अब रात में भी होगा ताज का दीदार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना संक्रमण के कारण ताजमहल में रात्रि दर्शन मार्च 2020 से बंद चल रहा है। 16 जून से स्मारक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। ताजमहल दिन में तो पर्यटकों के लिए दो बार बंद होने के बाद खुल गया, लेकिन रात्रि दर्शन पर बंद है। अब इसे प्रशासन ने अनुमति दे दी है। सावन की पूर्णिमा से एक दिन पहले 21 अगस्त को ताजमहल रात्रि दर्शन के लिए खुलेगा।