स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूपी के कौशांबी जिले से आए दिन महिलाओं से छेड़खानी और रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, ये ताजा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक गांव में युवक ने 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची की मां ने जब यह सब देख लिया तो आरोपी ने उन्हें किसी से भी इस घटना के बारे में न बताने की बात कही। उसने कहा कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया को वे उन्हें जान से मार डालेगा। फिर युवक वहां से फरार हो गया। पीड़िता की परिवार ने मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ​