स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए नंबर सीरीज फोन Realme 10 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के साथ कंपनी Realme 10 और Realme 10 Pro को भी पेश करने वाली है। Pro Plus 5G फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी उपलब्ध करा दी है। यह फोन 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले से लैस होगा। रियलमी के इस फोन के साथ 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलेगा। डिस्प्ले के साथ 2.3mm का बॉटम दिया जाएगा, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में दुनिया के सबसे पतले बेजल वाला डिजाइन है।​