स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजस्थान के बूंदी जिले में दिल को दहला देने और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, एक युवक ने अपनी चेचरी नाबालिग बहन से रेप कर उसे गर्भवती बना दिया। बाद में परिवार ने लोकजाल के चलते यह बात किसी को नहीं बताई। शनिवार को पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता का प्रसव एक स्कूल परिसर में गुपचुप तरीके से कराया गया। बाद में परिजनों और पीड़िता ने बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक दिया। शनिवार को चित्तौड़गढ़ रोड स्थित न्यू इंग्लिश सैकेंडरी स्कूल के पास खाली पड़े भूखंड में एक नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस और बाल कल्याण समिति मौके पर पहुंची। पलिस ने उसे उपचार के लिए बूंदी के सरकारी अस्पताल की एमसीएच यूनिट में भर्ती करवाया। वहां नवजात को प्राथमिक उपचार देकर कोटा के जेके लॉन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ​