छह सूत्री मांगों के साथ श्रमिक संगठन का 4 घण्टो का धरणा प्रदर्शन

author-image
New Update
छह सूत्री मांगों के साथ श्रमिक संगठन का 4 घण्टो का धरणा प्रदर्शन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ छह सूत्री मांगों को लेकर सीएमएस (एआईटीयूसी) श्रमिक संगठन के बैनर तले श्रमिकों ने आज सुबह सालानपुर ईसीएल एरिया कार्यालय के सामने 4 घण्टो का धरणा प्रदर्शन किया एंव सालानपुर ईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंप जल्द मांगो को पूरा करने की अपील की। श्रमिक संगठन की निम्नलिखित मुख्य मांगे है, 1. एनसीडब्ल्यूए-ग्यारहवीं अविलंब लागू करना होगा। 2. कोल ब्लक कि निलामी बंद करना होगा। 3. अस्थायी ठेका श्रमीको को स्थायी करना होगा एवं हाइपावर कमिटि के वेतन देना होगा। 4. पिरामिड के आधार पर प्रमोशन मे धांधलि बन्द करना होगा। 5. दिशारी के नियम अनुसार समय सीमा मे नौकरी देना होगा । 6. जमीन के बदले तत्काल नौकरी देना होगा एवं विस्थापितो को पुन:स्थापित करना होगा। सभी मांगो को लेकर श्रमिक संगठनों ने सालानपुर एरिया ईसीएल पीएम श्यामल चक्रबर्ती को ज्ञापन सौंपा। जहाँ पीएम द्वरा मांगो को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित करने की बात कही गई।

सीएमएस (एआईटीयूसी) संगठन सचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सीएमएस (एआईटीयूसी) के बैनर तले हमलोगों का आज से 10 दिनों तक पूरा ईसीएल क्षेत्र में धरणा प्रदर्शन का कार्य चल रहा है। जिसके तहत आज सालानपुर ईसीएल कार्यालय के समक्ष 4 घण्टो को प्रदर्शन किया गया। ईसीएल प्रबंधन द्वरा जो दिन प्रति दिन जो श्रमिकों की शोषण की नीति जो बनाई जा रही है एंव ईसीएल को निजीकरण की और ले जाया जा रहा है इसी के खिलाफ हमारा प्रदर्शन चल रहा है एंव अगर हमारी मांगे नही मानी गई तो हम बृहद प्रदर्शन की ओर बढ़ेंगे। देश की मौजूदा सरकार श्रमिकों की शोषण की नीतियों पर चल रही है एंव श्रमिक विरोधी है इसलिए हमें लड़ कर श्रमिकों की रक्षा करनी होगी।

इस दौरान सीएमएस (एआईटीयूसी) कार्यकारी अध्यक्ष जी एस ओझा, सचिव मंडल सदस्य रमेश सिंह, सीपीआई जिला सचिव शिवचंद बनर्जी, केंद्रीय समिति सदस्य राजेश सिंह, केंद्रीय वेलफेयर समिति सदस्य विजय सिंह, आदिवासी पश्चिम बंग महासभा के जिला सचिव सनातन हेमबरम, पंचनान मंडल, रामसिस प्रसाद समेत अन्य मौजुद रहें।