एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल रखा है। बंगाल की पार्टी के एक नेता की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई एक टिप्पणी से आक्रोशित बीजेपी के नेता आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं। वहीं अब सूत्रों से खबर ये है कि सीएम ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं। दरअसल, भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी मिली है। इसे लेकर पीएम मोदी ने 5 दिसंबर को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है और इस लिए प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी दिल्ली जाएंगी। लेकिन अब ये भी कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्रियों की बैठक से भी अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक में राज्य की बकाया राशि और बाढ़, कटान जैसे मुद्दे उठा सकती हैं।