एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित राणा बस्ती में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आए कई घरों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है और इसके कारण आग और भी भड़क गई। आग लगने के बाद से यहां पर अफरा-तफरी मची हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहुँच गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। भीषण आग के कारण कई लोगों के घर उनकी आंखों के सामने ही जलकर खाक हो गए हैं।