स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर आपको जलते हुए खाने की बदबू हटाना है, तो अपनाइए ये तरीका, इलायची, लौंग और तेजपत्ता सिर्फ आपके खाने को ही टेस्टी नहीं बनाता बल्कि आप जले हुए खाने की बदबू भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए किसी डिश को ऊपर-ऊपर से निकाल लें। आप पूरी सब्जी या चावल को अलग बर्तन में ट्रांसफर करना है। इसके बाद एक पतले कपड़े में लौंग, इलायची और तेजपत्ता बांधकर इस बर्तन में रख दें।