गणाधिप संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जाने पूजन बिधि और मुहूर्त

author-image
New Update
गणाधिप संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जाने पूजन बिधि और मुहूर्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणाधिप संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है है। इस दिन विधि- विधान से भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है। 12 नवंबर 2022 को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी है। आइए जानते हैं गजानन संकष्ट पूजा- विधि और शुभ मुहूर्त। ​

मुहूर्त-
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - नवम्बर 11, 2022 को 08:17 पी एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त - नवम्बर 12, 2022 को 10:25 पी एम बजे

पूजा-विधि- घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें। संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें। गणपित भगवान का गंगा जल से अभिषेक करें। भगवान गणेश को पुष्प, दूर्वा घास अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दूर्वा घास चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। भगवान गणेश को सिंदूर लगाएं। गणेश जी को भोग भी लगाएं। आप गणेश जी को मोदक या लड्डूओं का भोग भी लगा सकते हैं। इस व्रत में चांद की पूजा का भी महत्व होता है। शाम को चांद के दर्शन करने के बाद ही व्रत खोलें। भगवान गणेश की आरती जरूर करें।