स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में एक बार फिर से भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। गुरुवार की सुबह-सुबह ही विशेष निगरानी इकाई यानी स्पेशल विजिलेंस टीम ने निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्रार एआईजी प्रशांत कुमार फिलहाल तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं। उनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट को आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस छापेमारी की कारवाई के दौरान SVU की टीम ने प्रशांत के ठिकाने से दो करोड़ छह लाख से अधिक आय की सम्पत्ति फिलहाल बरामद कर ली है। ​