इमरान खान का 'हकीकी आजादी मार्च'

author-image
New Update
इमरान खान का 'हकीकी आजादी मार्च'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का 'हकीकी आजादी मार्च' लाहौर से शुरू हो गया है। यह इस्लामाबाद तक जाएगा। इमरान खान का इस साल यह ऐसा दूसरा मार्च है। माना जा रहा है कि मार्च में जन-समर्थन दिखाकर वे पाकिस्तान में जल्द आम चुनाव के लिए प्रशासन पर दबाव डालना चाहते हैं। उधर, इमरान खान के इस मार्च को देखते हुए पुलिस ने 13,000 अफसरों को तैनात किया है।