गांव में हांथियों का आतंक

author-image
New Update
गांव में हांथियों का आतंक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छत्तीसगढ़ में हांथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला कवर्धा के अंदर आने वाले पंडरिया ब्लॉके जंगल में 7 हांथियों के आने से आस पास के गांव में दहशत का माहोल छिड़ा हुआ हैं। हालाकि वन विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन गांव के लोगों में हांथियों का कहर साफ दिख रहा हैं। कवर्धा में स्थित कोदवा, गोडान, मझोली रमन सनकपाट से लगे पहाड़ में हांथियों के झुंड को देखा गया हैं। जिसके बाद वन विभाग ने गांव वालों को जंगल की ओर ना जाने की अपील की हैं। वन विभाग ने अपील के साथ एक अधिकारिक नोटिस भी जारी किया हैं। जिसमें हांथियों के आवागमन को लेकर को लेकर अलर्ट को मेंशन किया गया हैं। ​