स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। कई लड़कियां उन्हें अपना स्टाइल आइकन तक मानती हैं। दो-दो बच्चों की मां होने के बावजूद करीना कपूर के जलवे और अदाएं उनके फैंस को अपना दीवाना बनाए रखे हैं। बता दे करीना कपूर जब भी ऐसे सिंपल सूट पहने निकलती है तो असली पटौदी बेगम लगती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अपने घर के बाहर स्पोर्ट किया गया। हालाँकि इस दौरान उनके घर में बिना परमीशन घुसे पेप्स और इसी वजह से करीना के गार्ड को भी आया गुस्सा।