स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: त्योहारी सीजन में मिलावटी चीजें खाने से किडनी से लेकर मस्तिष्क तक पर बुरा असर पड़ता है। किडनी व लीवर में सूजन आने के साथ दिमाग तक प्रभावित होने लगता है। डॉक्टर का कहना है कि मिलावटी खाने का सबसे पहला असर हमारी पाचन क्रिया पर पड़ता है। मिलावटी चीजों में रसायनिक पदार्थ मिले होते है। जब यह खून में मिलते है तो स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है। गर्भवती महिलाओं को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत होती है। ​
मिलावटी खाने की पहचान- मिलावटी खाने की पहचान मुश्किल है। लेकिन जब आपको किसी उत्पाद का स्वाद सामान्य से अलग लगे तो समझ लीजिए कि उसमें कुछ मिला हुआ है। अगर कुछ अटपटा लगे तो शिकायत जरूर करें। त्यौहार के समय मिठाईयां खाने और बाहर खाने-पीने से बचना चाहिए।
मिलावटी खाना खाने के प्रमुख लक्षण-
- अचानक पेट दर्द शुरू होना
- पाचन तंत्र अचानक खराब होना
- सिर में दर्द, आंखों में जलन
- आंतों में मरोड़ के साथ दर्द
- डायरिया और उल्टी होने लगना