स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोमवार को कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। कांग्रेस के 9800 से ज्यादा मतदाता मल्लिकार्जुन खरगे या शशि थरूर में से किसी एक का चुनाव करेंगे। हालांकि, चुनाव की प्रक्रिया पर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं। ये सवाल खुद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने खड़े किए हैं। थरूर ने आरोप लगाया है कि मल्लिकार्जुन खरगे से कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता आसानी से मुलाकात करते हैं। उनका स्वागत करते हैं, लेकिन ऐसा थरूर के साथ नहीं होता है। थरूर से मुलाकात करने में कांग्रेस के नेता हिचकते हैं।