स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बीते मंगलवार को राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से करीब 17 करोड़ रुपये की विदेशी ब्रांड सिगरेट का कंटेनर जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरआई अहमदाबाद के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि तस्करी करने वाला एक सिंडिकेट मुंद्रा बंदरगाह के जरिए भारत में विदेशी ब्रांडेड सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है। इसी खुफिया जानकारी को आधार बनाते हुए कार्रवाई की गयी और कंटेनर की पहचान की गई और उसे ट्रैक किया गया। जहां इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि यह सिगरेट का कंटेनर विदेशी सिगरेट ब्रांड मैनचेस्टर का है, और इसकी कीमत 17 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है। ​