एएनएम न्यूज़,ब्यूरो : लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर सफर के लिए तैयार है। कल यानी शनिवार से पैलेस ऑन व्हील्स का फेम टूर जयपुर से शुरू हो रहा है। यह टूर जयपुर से शुरू होकर रणथंभौर, बूंदी, चित्तौड़, उदयपुर, अजमेर होते हुए जयपुर में ही खत्म होगा। सीएम अशोक गहलोत कल जयपुर में हरी झंडी दिखाकर शाही ट्रेन को रवाना करेंगे। इसके बाद 12 अक्टूबर से पैलेस ऑन व्हील्स का दूसरा टूर सफदरजंग रेलवे स्टेशन दिल्ली से शुरू होगा।