भगवान विष्णु का सबसे प्रिय माह में से एक है ये माह

author-image
New Update
भगवान विष्णु का सबसे प्रिय माह में से एक है ये माह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु का सबसे प्रिय माह में से एक कहा जाता है कार्तिक माह को । इस माह में स्नान, दान के साथ तुलसी के पौधे की पूजा करना शुभ माना जाता है। कार्तिक मास चातुर्मास का आखिरी माह भी है। कार्तिक मास का माह 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 8 नवंबर को समाप्त होगा। इस माह की शुरुआत में ही पड़ रहा है करवा चौथ। इसके साथ ही इस माह रामा एकादशी,दिवाली, धनतेरस, भाई दूज, नरक चतुर्दशी, अक्षय नवमी, गोवर्धन पूजा, तुलसी विवाह जैसे प्रमुख व्रत त्योहार पड़ रहे हैं।