स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। शानदार अभिनय और ढेर सारे सस्पेंस से भरी इस फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। ऐसे में अब फैंस बेसब्री से इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों के उत्सुकता को कम करते हुए फिल्म का रीकॉल टीजर जारी कर दिया है। फिल्म के सीक्वल के लिए बेताब दर्शकों के लिए बीते दिन अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए टीजर रिलीज की जानकारी दी थी। 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को। सामने आए टीजर में दर्शकों को फिल्म के पहले भाग की झलकियां देखने को मिली।