पागल ने तोड़ा एटीएम कैश बाक्स

author-image
New Update
पागल ने तोड़ा एटीएम कैश बाक्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रोड में हर रोज घूमने वाला पागल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में प्रवेश किया तो फिर निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था। ये घटना धनबाद के जोड़ाफाटक रोड इलाके की है । सूत्रों की मुताबिक मंगलवार की रात एटीएम केबिन में प्रवेश कर के रात भर बैठा रहा। इस दाैरान एटीएम केबिन में हंगामा करते हुए कैश बाक्स को भी तोड़ डाला। बुधवार की सुबह पुलिस पहुंचने के बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला। लेकिन पागल को एटीएम केबिन से बहार निकाल ने के लिए पागल की डंडे से पिटाई करनी पड़ी।