टोनी आलम, एएनएम न्यूज: भारतीय जनता पार्टी जामुड़िया द्वारा वार्ड नंबर 10 के निंघा में तथा वार्ड नंबर 12 के श्रीपुर वाद्योकर पाड़ा के लगभग 250 परिवारों में महिलाओ को साड़ी वितरण की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी के हांथो वस्त्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की माताएं जो सदैव अपना स्वार्थ पूरी तरह से त्याग कर अपना जीवन अपने परिवार को खुश रखने में समर्पित कर देती हैं। हम उन माताओं को दुर्गा पूजा के अवसर पर तुच्छ भेंट के रूप में यह वस्त्र वितरण कर रहे हैं।