आशा भोसले बनी मम्यूजिकल शेफ

author-image
New Update
आशा भोसले बनी मम्यूजिकल शेफ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड की शानदार और मशहूर सिंगर आशा भोसले ने अपने दुबई वाले रेस्ट्रॉन्ट के किचन से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खुद खाना बनाती नजर आ रही हैं। यह आशा भोसले का पहला रेस्ट्रॉन्ट है जहां से उन्होंने और भी कई जगहों में अपना कदम आगे बढ़ाया। आशा भोसले ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि उनके इस रेस्ट्रॉन्ट चेन 'Asha's Restaurants' को ओपन हुए 20 साल हो गए हैं। आशा ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें दुबई के WAFI मॉल के अंदर अपने रेस्ट्रॉन्ट के अंदर का खूबसूरत नजारा भी दिखाया है।​