भारतीय नौसेना को कल मिल जाएगा एएयरक्राफ्ट कैरियर 'आईएनएस विक्रांत'

author-image
New Update
भारतीय नौसेना को कल मिल जाएगा एएयरक्राफ्ट कैरियर 'आईएनएस विक्रांत'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय नौसेना को दो सितंबर को अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर 'आईएनएस विक्रांत' मिल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस विमानवाहक पोत को सेवा के लिए नौसेना को सौंपेंगे। विक्रांत भारत में बना सबसे बड़ा युद्धपोत है। नौसेना में इस कैरियर के शामिल होने के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में भी शामिल हो जाएगा, जिनके पास खुद विमानवाहक पोत बनाने की क्षमता है।